बड़वानी श्रीरामकुल्लेश्वर महादेव के भव्य डोले हेतु सहयोग यँहा दीजिये
श्री रामकुल्लेश्वर महादेव मंदिर बड़वानी से हर वर्ष की भाँति महादेव जी का भव्य डोला निकलने जा रहा हैं 11 अगस्त दोपहर 2 बजे से .... इस कार्य में आप सभी से सहयोग अपेक्षित हैं , इसलिए आप सभी से अनुरोध है सामर्थ्य अनुसार राशी नीचे दिए गए QR कोड को सकें करके ऑनलाइन प्रदान करें ताकि शिव डोले को और अधिक भव्य्ता दी जा सके - हर हर महादेव



श्रीरामकुल्लेश्वर मंदिर निर्माण हेतु सहयोग यँहा दीजिये
श्री रामकुल्लेश्वर महादेव मंदिर बड़वानी में मंदिर को भव्य स्वरुप प्रदान किया जा रहा है इसके निर्माण कार्य में उन बेसॉल्ट पत्थरो का उपयोग किया जायेगा, जिनसे सभी ज्योर्तिलिंग मंदिर बने है, इसलिए आप सभी से अनुरोध है सामर्थ्य अनुसार मात्र 11 रूपये से लेकर 5100 रु तक इस पवित्र श्रावण मास में मंदिर के निर्माण हेतु सहयोग देकर, सौभाग्य व पुण्य अर्जित करें, अगर आप चाहें तो मंदिर में एक वर्गफीट की निर्माण राशी 5100 / - देकर भी मंदिर निर्माण में सहयोग कर सकते हैं।




कृपया दान करने के लिए इस ऊपर दिए QR कोड का प्रयोग करें🙏

मनोरथ पूर्ण मंदिर - श्रीरामकुल्लेश्वर महादेव मंदिर, बड़वानी
बड़वानी का अति प्राचीन स्थल
© 2025. All Rights Reserved.
Developed By Fresh Innovations -8602588977